मिल्टन केन्स (ब्रिटेन) : नेमार को आठवें मिनट में चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा, लेकिन उनका स्थान लेने के लिए उतरे रिचार्लीसन के गोल की मदद से ब्राजील ने मैत्री फुटबाल मैच में मंगलवार को यहां कैमरून को 1-0 से पराजित किया. नेमार को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर होना पड़ा. दर्शकों को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस फारवर्ड की हूटिंग की.
रिचार्लीसन ने 45वें मिनट में गोल दागा. ब्राजील की तरफ से यह उनका छठे मैच में तीसरा गोल है. नेमार की चोट से ब्राजील की जीत पर तो असर नहीं पड़ा लेकिन इससे पेरिस डि जर्मेन की चिंता बढ़ गयी है जिसे अगले सप्ताह चैंपियन्स लीग में लीवरपूल से भिड़ना है. उसके एक अन्य खिलाड़ी काइल मबापे भी फ्रांस की उरूग्वे पर 1-0 से जीत के दौरान चोटिल हो गये थे.