ग्रेटर नोएडा : दबंग दिल्ली ने गुरुवार को यहां लगातार तीन मैच में हारने की लय तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स पर 39-33 से करीबी जीत दर्ज की.
विकास खंडोला का बतौर कप्तान यह पहला मैच था क्योंकि मोनू गोयत बेंच पर थे. गोयत हरियाणा को प्रेरित करने के लिये बेंच से आकर खेले और 18 रेड में 11 रेड अंक जुटाये लेकिन उनका प्रयास विफल रहा और टीम हार गयी.
रविंदर पहल ने छह टैकल अंक जुटाये जिसमें अंत में सुपर टैकल से मैच अपने नाम किया. नवीन कुमार ने दिल्ली के लिये 15 रेड में से नौ रेड अंक जुटाये.