नयी दिल्ली : दिल्ली कैबिनेट ने सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्वायत्त निकायों में पांच प्रतिशत सीटें प्रख्यात खिलाड़ियों के लिए आरक्षित करने के एक प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी.
यह बात एक आधिकारिक बयान में कही गई है. कैबिनेट ने कहा कि दिल्ली सरकार में खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए व्यापक नियम या प्रावधान एक महीने के भीतर बनाया जाएगा और उसे शिक्षा निदेशालय द्वारा मंजूरी दी जाएगी.
आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली सरकार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश का अनुमोदन करेगी और सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्वायत्त निकायों में कुल रिक्तियों में से पांच प्रतिशत सीटें मेधावी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित करेगी.
बयान में कहा गया है, मेधावी खिलाड़ियों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षित रिक्तियों में से समूह सी में से कम से कम तीन प्रतिशत पद पदक जीतने वाले, निर्दिष्ट अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आरक्षित की जा सकती हैं.
इसमें कहा गया है कि बाकी दो प्रतिशत पदों के लिए दिल्ली सरकार में समूह ए और समूह बी एक्स कैडर पद निर्दिष्ट अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए निर्धारित किये जाएंगे.