रांची : जकार्ता एशियाई खेलों में कंपाउंड टीम तीरंदाजी में रजत पदक जीतने पर झारखंड की रहने वाली मधुमिता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘झारखंड की बेटी मधुमिता को हार्दिक बधाई. एशियाई खेल 2018 में तीरंदाजी की महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतकर आपने राज्य के युवाओं के लिए मिसाल पेश की है. आपकी इस उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है.’
दास ने कहा कि दुनिया भर में भारत का, तिरंगे का गौरव बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार राज्य की बेटी मधुमिता को 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. उन्होंने कहा, ‘आप झारखंड की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणा बन गईं हैं. खूब मेहनत करें, राज्य का, देश का नाम रोशन करें.’ जकार्ता में भारतीय महिला तीरंदाजी टीम कंपाउंड टीम प्रतियोगिता में फाइनल में दक्षिण कोरिया से हार गई जिससे उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.