28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GC2018 : राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को शर्मसार करने वाले एथलीटों पर एएफआइ लगायेगा प्रतिबंध

गोल्ड कोस्ट : राष्ट्रमंडल खेलों की ‘नो नीडल पाॅलिसी’ का उल्लंघन करने की वजह से खेलों से बाहर हुए दो भारतीय एथलीटों पर एएफआइ भी जांच के बाद प्रतिबंध लगायेगा. रेसवाकर केटी इरफान और ट्रिपल जंप (त्रिकूद) खिलाड़ी वी राकेश बाबू को गुरुवारको खेलों से बाहर करके स्वदेश लौटने को कहा गया, क्योकि खेलगांव में […]

गोल्ड कोस्ट : राष्ट्रमंडल खेलों की ‘नो नीडल पाॅलिसी’ का उल्लंघन करने की वजह से खेलों से बाहर हुए दो भारतीय एथलीटों पर एएफआइ भी जांच के बाद प्रतिबंध लगायेगा. रेसवाकर केटी इरफान और ट्रिपल जंप (त्रिकूद) खिलाड़ी वी राकेश बाबू को गुरुवारको खेलों से बाहर करके स्वदेश लौटने को कहा गया, क्योकि खेलगांव में उनके बेडरूम से सुइयां मिलने का कारण वह स्पष्ट नहीं कर सके. दोनों ने पूछताछ के दौरान खूद को बेकसूर बताया, लेकिन राष्ट्रमंडल खेल महासंघ अदालत ने उनकी दलील को अविश्वसनीय और कपटपूर्ण बताया.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेल में निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी: तेजस्विनी को स्वर्ण, मुद्गल को मिला रजत पदक

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के सचिव सीके वाल्सन ने कहा, ‘एएफआइ भी उन्हें सजा देगा. यह हमारे लिए शर्मिंदगी की बात है. खेल पूरे होने के बाद मामले की जांच की जायेगी और एक समिति का गठन किया जायेगा.’ वाल्सन ने कहा कि खिलाड़ियों का कहना है कि वे बेकसूर हैं और उन्होंने पटियाला में खेलों के लिए रवाना होने से पहले शायद अपने बैग अच्छी तरह से चेक नहीं किये थे.

इसे भी पढ़ें : CWG2018 : बबीता के साथ हुआ ‘दंगल’ जैसा सीन, महावीर फोगाट नहीं देख पाये बिटिया का मैच

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों का कहना है कि गलती से सुई उनके बैग में रहगयी, जब उन्होंने खेलों के लिए रवाना होने से पहले पैकिंग की थी. यहां आने पर बैग में सुई मिलने के बाद उन्होंने उसे कप में रख दिया, क्योंकि उसे फेंका नहीं जा सकता.’ उन्होंने कहा, ‘हम जांच करेंगे कि इन दावों में कितनी सच्चाई है.’ वाल्सन ने आगे कहा, ‘डोपिंग का कोई मसला नहीं है. दोनों के टेस्ट निगेटिव थे. लेकिन, यह गलती तो है ही, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को बार-बार इसके बारे में जानकारी दीगयी थी. वे खेलगांव से चले गये हैं और जल्दी ही भारत रवाना होंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें