नयी दिल्ली : मेजबान भारत को भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए अनुकूल ड्रॉ मिला है जिसमें पूल सी में उसे ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम, दुनिया की 11वें नंबर की टीम कनाडा और अफ्रीकी महाद्वीपीय चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है.
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार एशियाई चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा जबकि दो दिसंबर को बेल्जियम और आठ दिसंबर को कनाडा से भिड़ेगा.
पूल ए में रियो 2016 ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस को जगह मिली है. पूल चरण में कुछ बेहद महत्वपूर्ण मैच देखने को मिलेंगे जिसमें पूल डी में दो पूर्व विश्व चैंपियन जर्मनी और पाकिस्तान एक दिसंबर को आमने सामने होंगे.
इसे भी पढ़ें…
बड़ा खुलासा : जब ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद को लाइन में खड़े होकर देखना पड़ा था मैच…
इंग्लैंड की टीम चार दिसंबर को पूल बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर करने की कोशिश करेगी. प्रत्येक पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी जबकि प्रत्येक पूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रास ओवर मैच जीतना होगा जो 10 और 11 दिसंबर को होगा.
पूल चरण के मैच 28 नवंबर से नौ दिसंबर तक चलेंगे जबकि 12 और 13 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल होंगे. सेमीफाइनल 15 दिसंबर जबकि कांस्य पदक का मुकाबला और फाइनल 16 दिसंबर को होगा.
पूल इस प्रकार हैं:
पूल ए : अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस
पूल बी : ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन
पूल सी : बेल्जियम, भारत, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका
पूल डी : नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तान.