नयी दिल्ली : मानव ठक्कर आईटीटीएफ विश्व जूनियर सर्किट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले पहले भारतीय हो गए जिन्होंने बेलग्रेड में एक टूर्नामेंट के बाद यह श्रेय हासिल किया. इस साल सर्बियाई जूनियर और कैडेट ओपन में उपविजेता रहे ठक्कर पहले पांचवें स्थान पर थे.
अमेरिका की कनक झा दूसरे नंबर पर है जबकि अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सांची तीसरे और फ्रांस के बास्टियेन रेम्बर्ट चौथे स्थान पर हैं. सूरत के ठक्कर ने इसके साथ ही फरवरी में लक्जेमबर्ग में होने वाले आईटीटीएफ विश्व जूनियर सर्किट फाइनल में जगह पक्की कर ली.