31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार हुए रियो ओलंपिक समिति के अध्यक्ष

रियो डि जेनेरियो : ब्राजील की पुलिस ने 2016 खेलों की रियो की मेजबानी सुनिश्चित करने के लिए तथाकथित तौर पर मत खरीदने की जांच के तौर पर देश की ओलंपिक समिति के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 75 वर्षीय कार्लोस नुजमैन को तड़के उनके आवास से गिरफ्तार किया. रांची पहुंची टीम इंडिया, […]

रियो डि जेनेरियो : ब्राजील की पुलिस ने 2016 खेलों की रियो की मेजबानी सुनिश्चित करने के लिए तथाकथित तौर पर मत खरीदने की जांच के तौर पर देश की ओलंपिक समिति के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 75 वर्षीय कार्लोस नुजमैन को तड़के उनके आवास से गिरफ्तार किया.

रांची पहुंची टीम इंडिया, बारिश के कारण अभ्यास नहीं कर पायी विराट सेना

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी रहा है धौनी के घर का जेएससीए स्टेडियम, सात को खेला जायेगा टी20 मैच

दूसरी तरफ एक अन्य छापे में रियो 2016 समिति के मुख्य संचालन अधिकारी लियोनार्डो ग्रिनर को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिसकर्मियों ने सरकारी जज के आदेश पर ये गिरफ्तारियां की. उन्होंने कुछ दस्तावेज भी जब्त किये. पुलिस ने बयान में कहा कि नुजमैन और ग्रिनर पर भ्रष्टाचार, कालाबाजारी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें