वाशिंगटन : भारत के युकी भांबरी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी और गत चैंपियन गाएल मोंफिल्स को तीन सेटों के कड़े मुकाबले में हराकर एटीपी सिटी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया. भांबरी ने फ्रांस के छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पर एक घंटे 51 मिनट तक चले मैच में 6-3, 4- 6, 7- 5 से जीत दर्ज की. दिल्ली के रहनेवाले भांबरी ने 2014 में चेन्नई में ओपन में विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी फैबियो फोगनिनी को हराया था, लेकिन इटली का यह खिलाड़ी फिटनेस मसले के कारण उस मैच के बीच से हट गया था.
भांबरी ने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है. मैंने हर अंक के लिए मुकाबला किया और अपनी सर्विस को बचाये रखने पर ध्यान दिया. मैं आक्रामक होकर खेला और मौकों का फायदा उठाया जिससे मैं फायदे में रहा.’ यह केवल दूसरा अवसर है, जबकि भांबरी ने एटीपी विश्व टूर प्रतियोगिता के मुख्य ड्रा में लगातार दो मैच जीते. इससे पहले वह जनवरी 2014 में चेन्नई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने सितंबर 2015 में शीर्ष 50 में शामिल खिलाड़ी को हराया था. तब उन्होंने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को पराजित किया था.
युकी का सामना अब अर्जेंटीना के गुइडो पेला से होगा. पेला ने पहले दौर में भारत के रामकुमार रामनाथन को हराया था, जबकि दूसरे दौर में जर्मनी के मीशा ज्वेरेव को 6- 7, 7-6, 6-3 से मात दी. भारत के रोहन बोपन्ना और उनके अमेरिकी जोड़ीदार डोनाल्ड यंग भी दूसरे दौर में पहुंच गये हैं. वाइल्ड कार्डधारी बोपन्ना और यंग ने कनाडा के डेनियल नेस्टर और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को 6-2, 6-3 से हराया. अब उनका सामना क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के बाब और माइक ब्रायन से होगा.