31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमदेव के मार्गदर्शन में बनेगी टेनिस अकादमी

नयी दिल्ली : सोमदेव देववर्मन के मार्गदर्शन में जल्दी ही डीएलटीए पर एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जायेगा, जो उदीयमान टेनिस खिलाड़ियों को कोचिंग मुहैया करायेगा, लेकिन इससे यहां चार दशक से चल रहे जमीनी स्तर के कार्यक्रम का भविष्य खटाई में पड़ गया है. अकादमी के लिए कोचों, खेल मनोवैज्ञानिकों और फिजियो की तलाश […]

नयी दिल्ली : सोमदेव देववर्मन के मार्गदर्शन में जल्दी ही डीएलटीए पर एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जायेगा, जो उदीयमान टेनिस खिलाड़ियों को कोचिंग मुहैया करायेगा, लेकिन इससे यहां चार दशक से चल रहे जमीनी स्तर के कार्यक्रम का भविष्य खटाई में पड़ गया है. अकादमी के लिए कोचों, खेल मनोवैज्ञानिकों और फिजियो की तलाश शुरू हो गयी है.

भारत के पूर्व नंबर एक एकल खिलाड़ी सोमदेव के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय टेनिस संघ ने इस अकादमी के सिलसिले में व्यापक योजना खेल मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजी है. समझा जाता है कि इसमें विविध आयुवर्ग में कोचिंग का प्रावधान है और विदेशी कोच की नियुक्ति भी की जायेगी. अकादमी में करीब 300 बच्चे प्रशिक्षण लेंगे. केंद्र को इसके लिए सालाना कम से कम 20 करोड़ रुपये के बजट की जरूरत होगी.

चोट के कारण जोकोविच 2017 में किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, फेसबुक पर किया ऐलान

एआइटीए महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा कि सोमदेव से बेहतर इस योजना के लिए कौन हो सकता है. वह राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैंपियन है. इससे हालांकि दिल्ली लॉन टेनिस संघ के जूनियर कोचिंग कार्यक्रम का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा, जिसमें करीब 20 कोच पिछले 20 साल से काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें