लंदन : विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चौथे दिन भारत के लिहाज से खास रहा. भारत के अमित कुमार सरोहा ने पुरुष वर्ग के क्लब थ्रो एफ-51 स्पर्धा में रजत पदक जीता. सरोहा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 30.25 मी का रहा, जो उन्हें तीसरे प्रयास में मिला, जिसके कारण वह रजत पदक जीतने में सफल रहे.
इसी स्पर्धा में भारत के धर्मवीर 10वें स्थान पर रहे. पुरुषों के टी-47 ट्रिपल जंप फाइनल में अमित कुमार पांचवें स्थान पर रहे. वहीं पुरुषों के 400 मीटर टी-44 फाइनल स्पर्धा में भारत के विनय कुमार लाल ने 56.59 सेकंड का टाइम रिकॉर्ड किया. जिसके बल पर वो चौथे स्थान पर रहे. इसी स्पर्धा में दिग्गज खिलाड़ी आनंदन गुणशेकरन 10वें स्थान पर रहे.