मुंबई : पुणे की टीमें यूनाईटेड पूना एसए और एफसी पुणे सिटी फीफा – एआईएफएफ राज्य विकास परियोजना के तहत खेली जा रही डब्ल्यूआईएफए महिला फुटबाल चैंपियनशिप के फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी.
सेमीफाइनल में यूनाईटेड पूना ने शुरू में बढ़त हासिल करके उसे अंत तक बरकरार रखा और आधार प्रतिष्ठान मुंबई को 1-0 से हराया. एफसी पुणे सिटी ने बाडीलाइन एफसी मुंबई को सडन डेथ के जरिये 8-7 से पराजित किया. ये दोनों टीमों निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी जबकि पेनल्टी शूटआउट के पहले चरण में स्कोर 3-3 से बराबर था.