रांची : प्रो-कबड्डी सीजन-5 का आगाज 28 जुलाई से होगा. इस बार यह लीग तीन महीने तक खेली जायेगी. उद्घाटन मुकाबला जहां हैदराबाद में होगा, वहीं प्लेऑफ मुकाबले मुंबई और चेन्नई में खेले जायेंगे.
प्रो-कबड्डी 5 का पूरा कार्यक्रम 28 जून को मुंबई जारी होगा, लेकिन इसके पहले आयोजकों की ओर से मैचों के आयोजन स्थल तय कर दिये गये हैं और किस शहर में कब से कब तक मैच होंगे, इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. इस बार कुल पांच नये जगहों पर मैचों का आयोजन होगा.
* विशाल माने कप्तान की दौड़ में आगे
प्रो-कबड्डी लीग को दो बार अपने नाम कर चुकी पटना की टीम में प्रदीप नरवाल जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन पटना भी तेलुगु टाइटंस की तरह अपने स्टार खिलाड़ी को आजादी के साथ खेलने का मौका देना चाहता है और 31 वर्षीय विशाल माने टीम के कप्तान की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि कप्तान के नाम पर अंतिम मुहर कैंप के बाद लगेगा.
* इन जगहों पर खेले जायेंगे मैच
हैदराबाद 28 जुलाई से तीन अगस्त
बेंगलुरु चार से 10 अगस्त तक
अहमदाबाद 11 से 17 अगस्त तक
लखनऊ 18 से 24 अगस्त तक
मुंबई 25 से 31 अगस्त तक
* कोलकाता एक से सात सितंबर तक
हरियाणा 8 से 14 सितंबर तक
रांची 15 से 21 सितंबर तक
दिल्ली 22 से 28 सितंबर
चेन्नई 29 से 5 अक्तूबर
जयपुर छह से 12 अक्तूबर
पुणे 13 से 20 अक्तूबर
* रांची के मैच
15 सितंबर को पटना बनाम हैदराबाद व मुंबई बनाम गुजरात
16 सितंबर को बेंगलुरु बनाम हैदराबाद व पटना बनाम यूपी
17 सितंबर को जयपुर बनाम दिल्ली व पटना बनाम कोलकाता
19 सितंबर को पुणे बनाम हरियाणा व पटना बनाम बेंगलुरु
20 सितंबर को पटना बनाम चेन्नई
21 सितंबर को जयपुर बनाम हरियाणा व पटना बनाम यूपी