Rachin Ravindra Girlfriend: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में रचिन दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 3 शतकों की मदद से अब तक 226 रन बना चुके हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले में रचिन पर सबकी निगाहें होंगी. मैच से पहले रचिन रविंद्र सोशल मीडिया में ट्रेंड भी कर रहे हैं. रचिन के बारे में फैन्स अधिक से अधिक जानकारी लेना चाहते हैं, वैसे में आज हम उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में यहां बताने वाले हैं.

रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड का है भारत से खास कनेक्शन
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार है. सोशल मीडिया में प्रेमिला काफी फेमस हैं. पेशे से फैशन डिजाइनर प्रेमिला का भारत से खास कनेक्शन है. वो भारतीय मूल की हैं. उनके पिता का नाम जे मोरार है.

तीन साल से रिलेशनशिप में हैं रचिन और मोरार
रचिन रविंद्र और उनकी गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया में भी फॉलो करते हैं. मोरार इंस्टाग्राम में रचिन के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट कर चुकी हैं.

क्रिएटिव आर्ट्स से ग्रेजुएट हैं प्रेमिला मोरार
रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार क्रिएटिव आर्ट्स से ग्रेजुएट हैं. उनका खुद का फैशन ब्रांड भी है, जिसे उन्होंने 2017 में लॉन्च किया था. फैशन ब्रांड का नाम उन्होंने मोरार फैशन रखा है. फैशन इंडस्ट्री में प्रेमिका खूबसूरत डिजाइन के काफी फेमस हैं.