मुख्य बातें
India vs South Africa Women U19 World Cup Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए श्वेता सेहरावत ने नाबाद 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि शैफाली वर्मा ने 45 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि सोनम यादव और पार्शवी ने 1-1 विकेट चटकाये.
