मुख्य बातें
India vs New Zealand 1st ODI Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 12 रन से जीत दर्ज की. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गये इस रोमांचक मैच में भारत ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 337 रन पर ढेर हो गई. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए शुभमन गिल ने 208 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि कप्तान रोहित 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. जबकि कुलदीप और शार्दुल ने 2-2 विकेट चटकाये.
