35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘हम करीब पहुंच गए थे, लेकिन फिर…’ हार के बाद रिजवान का राग, कहा- यहां पलट गया मैच

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन उन्होंने वनडे सीरीज में वापसी की. हालांकि, मैकलीन पार्क में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह कीवी टीम के खिलाफ उनकी लगातार चौथी हार थी, जिसके बाद रिजवान ने अपनी निराशा जाहिर की. Mohammad Rizwan Comment after PAK vs NZ match.  

Audio Book

ऑडियो सुनें

PAK vs NZ, 1st ODI: चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. उन्होंने भी इसी दौरान अपनी हज यात्रा और पीएसएल खेलकर समय को बिताया. लेकिन बदले दिन के साथ उनकी और टीम की किस्मत नहीं  बदली. एकदिवसीय सीरीज में उन्होंने वापसी की. लेकिन पहले मैच में उन्हें फिर से हार नसीब हुई. मैकलीन पार्क में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 73 रन से फिर हराया. पहले ट्राई नेशन सीरीज में फिर चैंपियंस ट्रॉफी में यह पाकिस्तान की कीवी टीम के खिलाफ लगातार चौथी हार है. निराशाजनक हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने अपनी बात रखी. Mohammad Rizwan Comment after PAK vs NZ match.  

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, “हमने दूसरी पारी की शुरुआत जिस तरह से की, हमने अच्छे इरादे के साथ खेला और लक्ष्य का पीछा करने के लिए जरूरी चीजों को अंजाम दिया. हम करीब पहुंच गए थे, लेकिन जैसे-जैसे दबाव बढ़ता गया, उन महत्वपूर्ण तीन से चार ओवरों में मैच का रुख बदल गया.”

रिजवान ने गेंदबाजों के शुरुआती प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे गेंदबाज शुरुआत में शानदार थे. उन्होंने न्यूजीलैंड की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल लिया और बेहतरीन गेंदबाजी की. पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही था. हालांकि, चैपमैन ने शानदार खेल दिखाया, जिससे न्यूजीलैंड को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में मदद मिली. हमें महत्वपूर्ण मौकों का फायदा उठाने में और सुधार करने की जरूरत है.”

उन्होंने नए खिलाड़ियों के अनुभव को सकारात्मक बताते हुए कहा, “आज तीन नए खिलाड़ियों का शामिल होना उनके विकास के लिए बहुत अच्छा था. न्यूजीलैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेलना एक मूल्यवान अनुभव है.” हार के बावजूद उन्होंने आगे के मैचों के लिए उम्मीद जताई. रिजवान ने कहा, “परिणाम वैसा नहीं था जैसा हम चाहते थे, लेकिन हमारे पास दो और मौके हैं. हम फिर से संगठित होंगे और और मजबूत होकर वापस आएंगे.”

इस मैच के हाल पर गौर करें तो बाबर आजम और सलमान अली आगा के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान 73 रनों से हार गया. 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उस्मान खान (39) और अब्दुल्ला शफीक (36) ने 83 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी. वनडे टीम में वापसी करने वाले बाबर (78) और रिजवान (30) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 39वें ओवर में बाबर के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. सलमान अली आगा (58) के अलावा कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर सिमट गई.न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 4/60 के आंकड़े के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की. 

इससे पहले, आकिफ जावेद की घातक गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को 50/3 पर ला दिया था, लेकिन चैपमैन (132) और मिचेल (76) की 199 रन की साझेदारी ने मैच पलट दिया. दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी की. इसके बाद अंत में मोहम्मद अब्बास ने 24 गेंदों में 50 रन ठोकते हुए टीम को 344/9 तक पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने 3, जबकि हारिस रऊफ और आकिफ जावेद ने 2-2 विकेट लिए.

ऐसे नहीं हारा पाकिस्तान, गेंदबाजों ने दिल खोलकर दिए एक्स्ट्रा रन, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

टूट गया 24 साल पुराना रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की ये उपलब्धि

पाकिस्तानी मूल के कीवी खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel