27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सभी दस टीमों ने खेले 1-1 मैच, पॉइंट्स टेबल हुई अपडेट, जानें कौन टॉप पर और कौन सबसे नीचे

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हुआ, जिसमें 10 टीमें 74 मैच खेलेंगी. सभी टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है, जिसमें केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मैच हुआ था और अब तक का आखिरी मैच यानी पांचवां मैच पंजाब और गुजरात के बीच हुआ. अब इस एकरूपता के बाद प्वाइंट्स टेबल भी अपडेट हो गया है. आइये जानते हैं कि कौन सी टीम टॉप पर है और कौन सबसे नीचे.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में इस धमाकेदार लीग का 18वां सीजन चल रहा है. 22 मार्च से शुरू हुए दुनिया की सबसे आकर्षक फ्रेंचाइजी वाली टी20 लीग में 10 टीमें 74 मैच खेलेंगी. चैंपियन बनने के लिए इस सीजन में अब सभी टीमों ने 1-1 मैच खेल लिया है. इस लीग का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में पिछली बार की चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया. इसके बाद रविवार को डबल हेडर में पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ. तीसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एल क्लासिको चेपक स्टेडियम में हुआ. वहीं चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच विशाखापट्टनम में भिड़ीं, जबकि पांचवां मैच मंगलवार को अहमदाबाद में गुजरात जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ. इस तरह सभी 10 टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है, जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में बराबरी के बीच रैकिंग आ गई है. 

सभी टीमों के मैच का हाल

 22 मार्च: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 174/8 का स्कोर बनाया, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 16.2 ओवर में 177/3 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया.

23 मार्च: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 286/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया और राजस्थान रॉयल्स (RR) को 242/6 पर रोकते हुए 44 रन से जीत दर्ज की.

23 मार्च: मुंबई इंडियंस (MI) ने 155/9 का स्कोर बनाया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 19.1 ओवर में 158/6 रन बनाकर चार विकेट से जीत हासिल की.

24 मार्च: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 209/8 का स्कोर बनाया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 19.3 ओवर में 211/9 रन बनाकर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

25 मार्च: पंजाब किंग्स (PBKS) ने 243/5 का बड़ा स्कोर बनाया और गुजरात टाइटन्स (GT) को 232/5 पर रोककर 11 रन से मुकाबला अपने नाम किया.

कैसे होता है पॉइंट टेबल का फैसला

इस लीग की 5-5 टीमों दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें हर एक टीम 14 लीग मैच खेलती है, जिसमें वह अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों से और दूसरे ग्रुप की एक टीम से दो बार भिड़ती है.इसके अलावा दूसरे ग्रुप की शेष चार टीमों से भी एक-एक बार भिड़ती हैं. टीमों को हर जीत के लिए दो अंक मिलते हैं और बिना परिणाम के रद्द हुए मैचों के लिए एक अंक मिलता है. बराबरी वाले मैचों का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया जाता है. IPL Points Tabel after All Teams played one match each.

IPL 2025 Points Table: कौन है सबसे ऊपर और कौन बॉटम पर

IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद +2.200 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष स्थान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु +2.137 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स भी अपनी जीत के कारण शीर्ष पांच में शामिल हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स -2.200 के सबसे कम नेट रन रेट के साथ अंतिम स्थान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स -2.137 के नेट रन रेट के साथ नौवें स्थान पर है.

IPL 2025: पाॉइंट्स टेबल और टीम रैंकिंग

टीममैचजीतेहारेपॉइंटनेट रन रेट
सनराइजर्स हैदराबाद1102+2.200
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1102+2.137
पंजाब किंग्स1102+0.550
चेन्नई सुपर किंग्स1102+0.493
दिल्ली कैपिटल्स1102+0.371
लखनऊ सुपर जायंट्स1010-0.371
मुंबई इंडियंस1010-0.493
गुजरात टाइटन्स1010-0.550
कोलकाता नाइट राइडर्स1010-2.137
राजस्थान रॉयल्स1010-2.200

बस 3 रन से चूके- शतक के लिए स्ट्राइक चाहते थे श्रेयस अय्यर? शशांक सिंह ने किया खुलासा

गुजरात के खिलाफ जीत से प्रफुल्लित श्रेयस अय्यर, इन चार खिलाड़ियों ने को दिया क्रेडिट, शतक से चूकने पर भी दिया बयान

हार के बाद छलका कप्तान शुभमन गिल का दर्द, बताया- कहां फिसल गया मैच, किन कारणों ने डुबाई गुजरात की नैया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel