17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने जमाया फिफ्टी तो अनुष्का शर्मा की गोद पर खुशी से झूम उठी वामिका, वीडियो वायरल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में विराट कोहली ने शानदार 65 रन की पारी खेली. जब विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, तो स्टेडियम में मौजूद बेटी वामिका मॉम अनुष्का शर्मा की गोद में ही खुशी से झूमने लगी.

टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद विराट कोहली (virat kohli) बल्ले से अपना जलवा दिखा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने भले ही सीरीज गंवा दिया है, लेकिन विराट कोहली ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतक जमाया.

कोहली ने जमाया अर्धशतक, तो खुशी से झूम उठी अनुष्का और वामिका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में विराट कोहली ने शानदार 65 रन की पारी खेली. जब विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, तो स्टेडियम में मौजूद बेटी वामिका (vamika) मॉम अनुष्का (anushka sharma) की गोद में ही खुशी से झूमने लगी. अनुष्का शर्मा ने भी ताली बजाकर कोहली का हौसला बढ़ायी. विराट कोहली भी बल्ले से बेटी वामिका को इंटरटेन किया और कोहली ने बल्ले से पलना बनाया और बच्चे को झूलाने का रियेक्शन दिया. इस पर अनुष्का ने वामिका को पापा की ओर इशारा किया. पापा कोहली को मैदान पर देखकर वामिका भी ताली बजाने लगती है.

Also Read: Virat Kohli Captaincy: अनुष्का शर्मा का विराट कोहली के नाम इमोशनल लेटर, धोनी से शुरुआत, वामिका पर खत्म

वामिका की पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अबतक अपनी बेटी वामिका को सोशल मीडिया से दूर रखा है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फैन्स की इंतजार खत्म हुई और वामिका की पहली झलक देखने को मिला. खुद अनुष्का शर्मा स्टेडियम में वामिका को लेकर मैच देखने आयीं. जिसके बाद वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

Also Read: भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं, विराट कोहली को मजबूरी में छोड़ना पड़ा कप्तानी, शोएब अख्तर का दावा
https://twitter.com/oyeekd/status/1485293945513181184

पापा कोहली की तरह दिखती है वामिका

सोशल मीडिया पर वामिका की तस्वीर वायरल होने के बाद फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैन्स ने तो वामिका की तुलना भी करना शुरू कर दिया है. फैन्स वामिका और विराट कोहली की तस्वीर शेयर कर बता रहे हैं कि वामिका पापा विराट कोहली की ही तरह दिखती है.

https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1485293030517403649

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें