30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोवा में क्रिकेटर जडेजा ने कर दी बड़ी गलती, बिल से खुला राज, भरना पड़ा भारी जुर्माना

Former India cricketer Ajay Jadeja : बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, जो उत्तरी गोवा के सुरम्य एल्डोना गांव में एक बंगले के मालिक हैं. गांव के सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने बताया कि बंदोदकर ने कहा कि 90 के दशक के लोकप्रिय क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया.

Former India cricketer Ajay Jadeja : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को गोवा में एक गलती करना भारी पड़ गया और उन्हें अपनी उस गलती के कारण भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ा. अक्सर कमेंट्री बॉक्स में नजर आने वाले अजय जडेजा उत्तरी गोवा के एल्डोना गांव में उन पर कचरा फेंकने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्मान पुलिस ने नहीं बल्कि उस गांव के सरपंच ने लगाया है. गांव के सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी गांव नचिनोला में कचरा डंप करने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

हांलाकि पूर्व क्रिकेटर ने जुर्माना भरने के लिए कोई दुख नहीं जताया और साथ ही यह भी कहा कि वे निकट भविष्य में इस गलती को कभी नहीं दोहराएंगे, बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, जो उत्तरी गोवा के सुरम्य एल्डोना गांव में एक बंगले के मालिक हैं. गांव के सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने बताया कि बंदोदकर ने कहा कि 90 के दशक के लोकप्रिय क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया. सरपंच ने कहा, “हम अपने गांव में कचरे के मुद्दे से त्रस्त हैं. बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने कुछ युवाओं को कचरा बैग इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए किसी भी सबूत के लिए स्कैन करने के लिए नियुक्त किया है.

Also Read: इन दो कारणों से IPL 2021 और टी20 वर्ल्ड कप भारत से हो रहा बाहर, सौरव गांगुली ने किया एक्सप्लेन

“हमें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला. जब हमने उन्हें भविष्य में गांव में कचरा नहीं फेंकने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा कि वह जुर्माना देने को तैयार हैं. इसलिए उन्होंने भुगतान किया. बंदोदकर ने कहा कि हमें गर्व है कि ऐसी हस्ती, एक लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी, हमारे गांव में रहता है, लेकिन ऐसे लोगों को कचरा मानदंडों का पालन करना चाहिए. एल्डोना गांव कई मशहूर हस्तियों का घर है, जिनमें जडेजा और लेखक अमिताभ घोष शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें