कराची: पाकिस्तान के टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक ने अपने साथी खिलाडियों को भारत के खिलाफ सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी की वापसी से भारतीय टीम बिल्कुल अलग तेवरों में होगी.
मिसबाह ने लाहौर में पत्रकारों से कहा ,‘‘ धौनी के होने से भारतीय टीम में स्थिरता आती है और उसकी वापसी के मायने हैं कि पाकिस्तान को कल भारत पर जीत दर्ज करने के लिये काफी मेहनत करनी होगी.’’ भारत और पाकिस्तान कल टी20 विश्व कप के पहले मैच में एक दूसरे से खेलेंगे.मिसबाह ने कहा कि पाकिस्तान ने भले ही हाल में एशिया कप में भारत को हराया हो लेकिन कल का मुकाबला एकदम अलग होगा उन्होंने कहा ,‘‘ एशिया कप में भारत की हार अब मायने नहीं रखती क्योंकि टी20 प्रारुप अलग है. धौनी की वापसी से भारत का मनोबल बढेगा क्योंकि उसके पास अपार अनुभव है और वह चतुराई से कप्तानी करता है. उसे पता है कि अपने खिलाडियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कराना है.’’
मिसबाह ने कहा कि धौनी खुद बेहतरीन टी20 क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ धौनी की वापसी के बाद पाकिस्तान को भारत को हराने के लिये किसी एक खिलाडी के प्रदर्शन पर नहीं बल्कि टीमवर्क पर फोकस करना होगा. अच्छी बात यह है कि बांग्लादेश में हालात पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिये अच्छे हैं लिहाजा उन्हें पहले या बाद में बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं होगी.’’