कराची : दक्षिण अफ्रीका के हाथों अभ्यास मैच में मिली शर्मनाक हार के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप में कल भारत के खिलाफ पहले मैच को लेकर मनोबल उंचा होने का दावा किया है. कप्तान मोहम्मद हफीज का कहना है कि टीम दबाव वाले मैचों में संयम बनाये रखना सीख गई है.
हफीज ने दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ हम जिस तरह से हारे, वह निराशाजनक था लेकिन हम बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव कर रहे हैं. हमारे लिये यह खतरे की घंटी है लेकिन हमारे पास तैयारी के लिये पूरा दिन है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अपनी टी20 टीम पर पूरा भरोसा है जिसमें अनुभव और उत्साह का तालमेल है. खिलाडी अब भारत के खिलाफ दबाव वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना सीख गए हैं.’’
पाकिस्तान के करिश्माई हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह टीम से सभी मैचों पर फोकस करने के लिये कह रहे हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सिर्फ भारत के खिलाफ ही नहीं खेलना है. हमें दूसरे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मैं पूरी तरह से फिट हूं और टीम का मनोबल भी उंचा है. लेकिन हमें बखूबी पता है कि एशिया कप की जीत अब अतीत की बात हो गई है और यह मैच अलग प्रारुप का है लिहाजा हमें नये सिरे से खेलना होगा.’