22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में हो सकता है आईपीएल का दूसरा चरण

चेन्नई : आईपीएल का दूसरा चरण, जिसके लिये बांग्लादेश को स्टैंडबाई रखा गया है, भारत में हो सकता है क्योंकि आयोजकों ने आज दावा किया कि राज्य सरकारें अपने यहां चुनाव हो जाने के बाद मैचों का आयोजन करने के लिये तैयार हैं. आईपीएल का पहला चरण 16 से 30 अप्रैल के बीच संयुक्त अरब […]

चेन्नई : आईपीएल का दूसरा चरण, जिसके लिये बांग्लादेश को स्टैंडबाई रखा गया है, भारत में हो सकता है क्योंकि आयोजकों ने आज दावा किया कि राज्य सरकारें अपने यहां चुनाव हो जाने के बाद मैचों का आयोजन करने के लिये तैयार हैं. आईपीएल का पहला चरण 16 से 30 अप्रैल के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. दूसरा चरण एक से 12 मई के बीच होना है. चुनाव सात अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरणों में होंगे.

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद जारी बयान में कहा, ‘‘ गृहमंत्रालय भारत सरकार की पहल का अनुसरण करते हुए कई राज्य सरकारों ने संकेत दिये हैं कि आईपीएल मैचों का आयोजन उनके संबंधित राज्यों में किया जा सकता है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक जो प्रतिक्रियाएं मिल रही है उससे बीसीसीआई को लगता है कि आईपीएल 2014 का आयोजन मई के पहले सप्ताह से भारत में किया जा सकता है. ’’ यूएई में होने वाले पहले 20 मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जबकि बाकी बचे 40 मैचों का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा.

आईपीएल के पहले चरण के 20 मैचों की मेजबानी करेगा यूएई

संयुक्त अरब अमीरात को आईपीएल के पहले चरण के 20 मैचों की मेजबानी सौंपी गयी है. टूर्नामेंट के पहले मैच में 16 अप्रैल को अबुधाबी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा.

आईपीएल संचालन परिषद ने आज यहां बैठक में टूर्नामेंट के पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा की. देश में आम चुनावों के कारण आईपीएल के पहले चरण के मैच यूएई में आयोजित किये जायेंगे. अमीरात में आखिरी मैच 30 अप्रैल को मुबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई में खेला जायेगा.

आईपीएल आयोजकों ने इस संबंध में कई ट्वीट किये हैं. इसके अनुसार, पहला मैच 16 अप्रैल को अबुधाबी में मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे ( स्थानीय समयानुसार शाम साढे छह बजे) से खेला जायेगा. इसमें कहा गया, तीन स्टेडियमों शेख जायद स्टेडियम अबुधाबी, शारजाह सीए स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 20 मैच खेले जायेंगे.

एक अन्य ट्वीट के अनुसार, आईपीएल संचालन परिषद पुष्टि करता है कि आईपीएल 2014 सत्र के पहले चरण के मैच 16 से 30 अप्रैल के बीच यूएई में खेले जायेंगे. दूसरे चरण के मैच बांग्लादेश में आयोजित किये जा सकते हैं लेकिन यदि सरकार सुरक्षा देने के लिये तैयार हो जाती है तो इनका आयोजन 1-12 मई के बीच भारत में ही किया जा सकता है.

लोकसभा चुनाव सात अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरणों में होने के कारण सरकार ने आईपीएल को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था. आईपीएल का आखिरी चरण 13 मई से शुरु होगा जिसमें प्लेआफ और फाइनल्स के मैच भी शामिल हैं. ये सभी मैच भारत में खेले जायेंगे.टूर्नामेंट के दूसरे और तीसरे चरण के मैचों का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा.

आईपीएल-7 के पहले चरण का कार्यक्रम इस प्रकार है.

16 अप्रैल :मुंबईइंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, अबुधाबी 17 अप्रैल : दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर, शारजाह 18 अप्रैल : चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, अबुधाबी 18 अप्रैल : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रायल्स, अबुधाबी 19 अप्रैल : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई 19 अप्रैल : कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, दुबई 20 अप्रैल : राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, शारजाह 21 अप्रैल : चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, अबुधाबी 22 अप्रैल : किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शारजाह 23 अप्रैल : राजस्थान रायल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, दुबई 24 अप्रैल : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, शारजाह 25 अप्रैल : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, दुबई 25 अप्रैल : चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई 26 अप्रैल : राजस्थान रायल्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर, अबुधाबी 26 अप्रैल : किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, अबुधाबी 27 अप्रैल : दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस, शारजाह 27 अप्रैल : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, शारजाह 28 अप्रैल : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, दुबई 29 अप्रैल : कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम राजस्थान रायल्स, अबुधाबी 30 अप्रैल : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें