मीरपुर: भारतीय क्रिकेट टीम ने फिर मीडिया से कन्नी काटी और कोई भी खिलाडी श्रीलंका के खिलाफ कल आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के अभ्यास मैच के बाद होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में नहीं पहुंचा. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में कल पांच रन से हार गयी.
महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने मुंबई में टूर्नामेंट के लिये रवानगी होने से पूर्व होने वाली प्रेस कांफ्रेंस भी नहीं की थी. श्रीलंकाई टीम से आल राउंडर सचित्र सेनानायके आये थे और मीडिया से रुबरु हुए थे.