27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा, रिकार्ड साझेदारी से दर्ज की रिकार्ड जीत

पोटचेफ्सट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) : दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया जिससे भारतीय टीम ने चतुष्कोणीय श्रृंखला में आयरलैंड को रिकार्ड 249 रन से करारी शिकस्त दी. दीप्ति ने 160 गेंदों पर रिकार्ड 27 चौकों और दो छक्कों की […]

पोटचेफ्सट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) : दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया जिससे भारतीय टीम ने चतुष्कोणीय श्रृंखला में आयरलैंड को रिकार्ड 249 रन से करारी शिकस्त दी.

दीप्ति ने 160 गेंदों पर रिकार्ड 27 चौकों और दो छक्कों की मदद से 188 रन बनाये जो भारत की तरफ से एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकार्ड है. उन्होंने और पूनम (109) ने पहले विकेट के लिये 320 रन जोड़े. यह पहला अवसर है जबकि महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी विकेट के लिये 300 से अधिक रन की साझेदारी निभायी गयी जिसकी मदद से भारतीय टीम ने तीन विकेट 358 रन बनाये जो उसका वनडे में सर्वोच्च स्कोर भी है.

इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 40 ओवरों में 109 रन पर सिमट गयी. भारत के लिये बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर चार विकेट लिये. शिखा पांडे ने 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. आयरलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज मैरी मालड्रोन से सर्वाधिक 35 रन बनाये.

भारतीय महिला टीम ने इस तरह से रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले उसने 2008 में दाम्बुला में पाकिस्तान को 207 रन से हराया था. भारत की यह टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है जिससे उसने फाइनल में भी अपनी जगह सुनिश्चित की. सेनवेस पार्क पर आज का दिन भारत की सलामी जोड़ी और रिकार्डों के नाम रहा.

दीप्ति और पूनम दोनों ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले शतक जमाये. इनमें दीप्ति ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और एक समय वह दोहरा शतक बनाने की स्थिति में दिख रही थी लेकिन राचेल डेलानी की गेंद पर बोल्ड होने से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया.

पूनम भी आखिर में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटी. उन्होंने अपनी पारी में 116 गेंदें खेली तथा 11 चौके लगाये. दीप्ति ने अपनी पारी में 27 चौके लगाये जो कि महिला वनडे में नया रिकार्ड है. उन्होंने शतक पूरा करने के बाद अधिक आक्रामक रवैया अपनाया. दीप्ति ने 126 गेंदों पर शतक पूरा किया था लेकिन इसके बाद अगले 88 रन उन्होंने केवल 34 गेंदों पर बनाये. उन्होंने अपने 12वें चौके से सैकड़ा पूरा किया था और फिर इसके बाद उन्होंने इसमें 15 चौके और जोड़े तथा इस बीच दो छक्के भी लगाये.

इससे भारतीय टीम अपना उच्चतम स्कोर बनाने में सफल रही. इससे पहले भारत का एक पारी में उच्चतम स्कोर दो विकेट पर 298 रन था जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2004 में धनबाद में बनाया था. दीप्ति वनडे में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क : नाबाद 229 : के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गयी.

भारत की तरफ से इससे पहले सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड जया शर्मा (नाबाद 138 रन) के नाम पर था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में कराची में यह पारी खेली थी. महिला वनडे में यह पहला अवसर है जबकि किसी विकेट के लिये 300 से अधिक रन की साझेदारी निभायी गयी. इससे पहले किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड 268 रन था.

इंग्लैंड की सराह टेलर और कारोलिन एटकिन्सन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में लार्ड्स में पहले विकेट के लिये यह साझेदारी निभायी थी. भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड इससे पहले रेशमा गांधी और मिताली राज के नाम पर था जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ही 1999 में मिल्टन केयन्स में पहले विकेट के लिये 258 रन की अटूट साझेदारी की थी. भारतीय महिला क्रिकेट में यह दूसरा अवसर है जबकि दो महिला बल्लेबाजों एक वनडे मैच में शतक जमाये. इससे पहले मिल्टन केयन्स में खेले गये वनडे में रेशमा और मिताली ने शतक जमाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें