19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यास मैच में श्रीलंका के हाथों भारत की हार

मीरपुर : लेसिथ मालिंगा की तीखी गेंदबाजी के सामने चोटी के बल्लेबाजों के नाकाम रहने से भारत को आईसीसी विश्व टी20 अभ्यास मैच में आज यहां श्रीलंका के हाथों पांच रन से हार का सामना करना पडा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद छह विकेट पर 153 […]

मीरपुर : लेसिथ मालिंगा की तीखी गेंदबाजी के सामने चोटी के बल्लेबाजों के नाकाम रहने से भारत को आईसीसी विश्व टी20 अभ्यास मैच में आज यहां श्रीलंका के हाथों पांच रन से हार का सामना करना पडा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद छह विकेट पर 153 रन बनाये. इसके जवाब में भारतीय टीम 148 रन बनाकर आउट हो गयी.

सुरेश रैना ने सर्वाधिक 41 रन बनाये जबकि युवराज सिंह ने 33 रन का योगदान दिया. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे बल्लेबाजों को मौका दिया और वह स्वयं क्रीज पर नहीं उतरे. भारत को आखिरी दो ओवर में 26 रन चाहिए थे. गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने ऐसे में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने नुवान कुलशेखरा पर चौका और छक्का जडा और फिर मालिंगा के आखिरी ओवर में भी गेंद चार रन के लिये भेजी.

मालिंगा ने हालांकि इस ओवर में अश्विन सहित दो विकेट चटकाये. उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट हासिल किये. पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में से केवल माहेला जयवर्धने (30), कप्तान दिनेश चंदीमल (29) और कुसाल परेरा (21) ही कुछ रन बनाने में सफल रहे. कुलशेखरा ने 14 गेंद पर 21 रन और तिसारा परेरा ने 11 गेंद पर 18 रन बनाकर आखिरी तीन ओवर में 30 रन जोडे जिससे श्रीलंका 150 रन के पार पहुंचा.

भारतीय शीर्ष क्रम भी नाकाम रहा. दोनों सलामी बल्लेबाज शिवर धवन (2) और रोहित शर्मा (4) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये जिससे स्कोर दो विकेट पर 19 रन हो गया. रैना ने तेजी से रन जुटाये और अपनी 31 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

भारत ने हालांकि चार गेंद के अंदर रैना और अजिंक्य रहाणो (शून्य) के विकेट गंवा दिये. रैना ने अजंता मेंडिस की गेंद पर गलत टाइमिंग से शाट लगाकर मिड आफ पर कैच थमाया. युवराज और विराट कोहली ने मेंडिस एक ओवर में छक्के जडे. इसके बाद मालिंगा अपना दूसरा स्पैल करने के लिये आये और उन्होंने कोहली की गिल्लियां बिखेर दी जिन्होंने नौ गेंद पर 17 रन बनाये.

अब युवराज पर भरोसा था लेकिन उन्होंने कुलशेखरा की गेंद पर थर्ड मैन पर खेलने के प्रयास में विकेटकीपर कुमार संगकारा को कैच थमा दिया. युवराज ने 28 गेंद पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 33 रन बनाये. रविंद्र जडेजा भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. अश्विन ने स्टुअर्ट बिन्नी (14) के साथ 32 रन की साझेदारी की. आखिरी ओवर में तीन विकेट से गिरने से भारत को हार झेलनी पडी.

बिन्नी रन आउट हुए.

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनरों में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिये. लेग स्पिनर अमित मिश्र ने 38 रन देकर एक और कामचलाउ स्पिनर सुरेश रैना ने 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया. रविंद्र जडेजा ने दो ओवर में 13 रन दिये.

तेज गेंदबाजों में वरुण आरोन ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा अपने तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया. भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर में 17 रन दिये. उन्होंने तीन ओवर में 33 रन लुटाये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. मोहम्मद शमी ने कुछ प्रभावशाली गेंदबाजी की. उन्होंने दो ओवर में 14 रन दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें