चटगांव : ज्ञानेंद्र मल्ला और पारस खडका की उम्दा पारियों के बाद बायें हाथ के स्पिनरों शक्ति गौचान और बसंत रेगमी के फिरकी के जादू से नेपाल ने आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग ग्रुप ए मैच में हांगकांग को 80 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.
मल्ला ने 48 जबकि खडका ने 41 रन की पारी खेली जिससे नेपाल ने आठ विकेट पर 149 रन का मजबूत स्कोर खडा किया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझे दारी भी की.
इसके जवाब में गौचान (नौ रन पर तीन विकेट) और रेगमी (14 रन पर तीन विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने हांगकांग की पूरी टीम 17 ओवर में 69 रन पर ढेर हो गई. सोमपाल कामी ने 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. हांगकांग ने अपने अंतिम सात विकेट सिर्फ 11 रन जोडकर गंवा दिए.
हांगकांग की ओर से बाबर हयात ने सर्वाधिक 20 रन बनाए. उनके अलावा वकास बरकत (18) और मार्क चैपमैन (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. टीम के चार बल्लेबाज खाता खोलने में भी विफल रहे.
हांगकांग की टीम कभी लक्ष्य के आस पास पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी. टीम ने पहली गेंद पर ही इरफान अहमद (00) को विकेट गंवाया जिन्हें खडका ने विकेटकीपर सुभाष खाकुरेल के हाथों कैच कराया. सोमपाल ने हांगकांग के कप्तान जेमी एटकिनसन (06) को बोल्ड करके विरोधी टीम का स्कोर दो विकेट पर नौ रन किया.
बरकत और हयात ने तीसरे विकेट के लिए 26 रन जोडकर विकेट के पतन पर विराम लगाया लेकिन गौचान ने बरकत को आउट करके इस साझे दारी को तोड दिया.
हांगकांग का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 58 रन था लेकिन टीम ने इसके बाद इसी स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर सात विकेट पर 58 रन हो गया. नेपाल को इसके बाद जीत दर्ज करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पडी. इससे पहले नेपाल को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मल्ला और खडका की अहम भूमिका रही. दोनों उस समय क्रीज पर उतरे जब टीम 36 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. मल्ला ने 41 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए जबकि खडका ने 41 रन की अपनी पारी के दौरान 37 गेंद का सामना किया और इस दौरान चार चौके जडे. खडका को 20 और 39 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला.
हांगकांग की ओर से हसीब अमजद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. नदीम अहमद ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
टास जीतकर हांगकांग के कप्तान जेमी एटकिनसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सुभाष खाकुरेल (22) और सागर पुन (13) ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोडकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन ये दोनों चार गेंद के भीतर पवेलियन लौट गए. मल्ला और खडका ने इसके बाद पारी को संभाला. दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 60 रन तक पहुंचाया. खडका हालांकि तेजी से रन जुटाने की कोशिश में नजीब अमर की गेंद पर निजाकत खान को कैच देकर पवेलियन लौटे. मल्ला ने इसके बाद कुछ अच्छे शाट खेले. उन्होंने अंतिम ओवर में हसीब पर पारी का एकमात्र छक्का भी जडा लेकिन एक गेंद बाद गेंदबाज को ही कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.