नयी दिल्ली : सुपरस्टार शाहरुख खान ने भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 सीजन पूरे होने पर अपनी टीम कोलकाता नाइटर राइडर्स (केकेआर) के साथ बिताए पलों को याद किया. केकेआर के सह-मालिक शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपनी पूरी टीम के एक साथ एक तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा. संदेश में उन्होंने टीम के साथ बिताए बीते 10 सालों को याद किया.
उन्होंने लिखा, ‘‘पूरानी यादें, कुछ दुख तो कुछ खुशी भरीं … पिछले 10 सालों में अपनी टीम के साथ अपने शहर कोलकाता में भरपूर समय बिताया.. सबका शुक्रिया.” कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 सीजनों में वर्ष 2012 और 2014 में दो बार वीजेता बनी है. इस बार भी आईपीएल 10 में कोलकाता की टीम अंतिम चार की दौड़ में अपनी जगह बना चुकी है.