24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश ने बडी जीत से किया धमाकेदार आगाज

मीरपुरः मेजबान बांग्लादेश ने आईसीसी विश्व ट्वेंटी – 20 चैंपियनशिप के क्वालीफाईंग ग्रुप ए में आज यहां अफगानिस्तान को 48 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट की करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया. अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर 3 . 1 […]

मीरपुरः मेजबान बांग्लादेश ने आईसीसी विश्व ट्वेंटी – 20 चैंपियनशिप के क्वालीफाईंग ग्रुप ए में आज यहां अफगानिस्तान को 48 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट की करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया.

अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर 3 . 1 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिये और पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले अफगानिस्तान को 17 . 1 ओवर में 72 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी जो टी20 विश्व कप का दूसरा न्यूनतम स्कोर है. अफगानिस्तान के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से गुलबादिन नैब ने सर्वाधिक 21 रन का बनाये.

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों के अपार समर्थन के बीच 12 ओवर में एक विकेट पर 78 रन बनाकर बडी जीत दर्ज की.इसके साथ ही उसने एशिया कप में अफगानिस्तान के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया.बांग्लादेश की तरफ से से अनामुल हक ने सर्वाधिक नाबाद 44 रन बनाये जबकि तमीम इकबाल ने 21 रन और और शाकिब ने नाबाद दस रन का योगदान दिया.हक ने समीउल्लाह शेनवारी पर विजयी छक्का जडा

बांग्लादेश की यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बडी जीत है. इससे उसकी मुख्य ड्रा में पहुंचने की संभावना भी बढ गयी है. उसे अब ग्रुप ए में हांगकांग और नेपाल का सामना करना है जो पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. क्वालीफाईंग में प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम मुख्य ड्रा में जगह बनाएगी जिसके मैच 21 मार्च से शुरु होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें