28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 10 में भी फिक्सिंग का साया, गुजरात लायंस के दो खिलाड़ी संदेह के घेरे में

नयी दिल्ली : आईपीएल 10 में मैच फिक्सिंग का साया मंडराता नजर आ रहा है. गुजरात लायंस के दो खिलाड़ी संदेह के घेरे में आ गये हैं. कानपुर पुलिस इस मामले में दोनों खिलाडियों से पूछताछ कर सकती है. हालांकि अब तक खिलाडियों की पहचान सामने नहीं आयी है. * मामला कैसे आया सामने कानुपर […]

नयी दिल्ली : आईपीएल 10 में मैच फिक्सिंग का साया मंडराता नजर आ रहा है. गुजरात लायंस के दो खिलाड़ी संदेह के घेरे में आ गये हैं. कानपुर पुलिस इस मामले में दोनों खिलाडियों से पूछताछ कर सकती है. हालांकि अब तक खिलाडियों की पहचान सामने नहीं आयी है.

* मामला कैसे आया सामने

कानुपर में 10 मई को खेले गये गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के आईपीएल मैच के एक दिन बाद पुलिस ने तीन लोगों को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तीन लोग उसी पांच सितारा होटल लैंडमार्क में बैठकर सट्टेबाजी कर रहे थे जिसमें दोनों टीमें रुकी हुई थीं.पुलिस ने तीनों आरोपियों से जब पूछताछ की तो लायंस के खिलाडियों की संलिप्तता का मामला सामने आया.
गिरफ्तारी के बाद कानपुर पुलिस के एसएसपी आकाश कुल्हरी ने बताया था कि जब ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच चल रहा था तब बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई ने मिली सूचना के अनुसार कार्रवाई की कि लैंडमार्क होटल में सट्टेबाजी रैकेट चल रहा है. दो लोगों को स्टेडियम के करीब स्थित इस होटल के 17वें तल के कमरे से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने महाराष्ट्र के नयन शाह और कानपुर देहात के विकास कुमार को गिरफ्तार किया.
कुल्हरी ने कहा कि तीसरा आरोपी आईपीएल में सब-कांट्रेक्टर के तौर पर काम करता था. कुल्हरी ने बताया कि रमेश कुमार के मोबाइल से पुलिस को स्टेडियम की पिच की नजदीक से ली गयी कई फोटो भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक रमेश कुमार ग्रीन पार्क स्टेडियम में मौजूद रहता था और वहां पिच की रिपोर्ट होटल में बैठे दोनों सट्टेबाजों को देता था और ये दोनों खिलाडियों के टिकने वाले होटल से बैठकर सट्टा लगाते थे. एसपी सिटी गौरव ग्रोवर ने बताया कि पकड़े गये तीनो आरोपियों के पास चार लाख नब्बे हजार रुपये नकद और चार मोबाइल और लैपटाप बरामद किया गया है.
पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है तथा इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन सटटेबाजो ने खिलाडियों के रुकने वाले होटल में कमरा कैसे हासिल कर लिया. पुलिस होटल कर्मचारियों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें