रांची : बीसीसीआइ ने पीसीबी की इन दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए करार (एमओयू) का पालन नहीं करने के लिए मुआवजा देने की मांग नामंजूर कर दी और कहा कि वह इसका पालन करने के लिए बाध्य नहीं है. इस संबंध में बीसीसीआइ के कार्यवाहक सचिव सह संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने रांची से पीसीबी को पत्र लिखा है. इससे पूर्व पीसीबी ने पिछले महीने बीसीसीआइ को नोटिस भेजा था.
इस नोटिस में पीसीबी ने एमओयू के अनुसार पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के लिए 64 लाख डॉलर के मुआवजे की मांग की थी. इसी के जवाब में अमिताभ चौधरी ने लिखा है कि बीसीसीआइ एमओयू को दोनों बोर्ड के बीच कानूनी समझौता नहीं मानता, जिसका पालन करना अनिवार्य हो.
साथ ही यह भी लिखा है कि बीसीसीआइ को भारत-पाक सीरीज के लिए भारत सरकार से अनुमति लेना जरूरी है और सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है, जो बीसीसीआइ के नियंत्रण में नहीं है.