24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदुलकर ने आईसीसी से ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित करने को कहा

मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी को सुझाव दिया कि अगर पारंपरिक प्रारुप को बचाये रखना है तो उसे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित करने चाहिए. उन्होंने साथ ही ट्वेंटी20 को श्रेय देते हुए कहा कि पांच दिवसीय मैच इसकी वजह से ही इन दिनों परिणाम देने वाले हो गये हैं. तेंदुलकर […]

मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी को सुझाव दिया कि अगर पारंपरिक प्रारुप को बचाये रखना है तो उसे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित करने चाहिए. उन्होंने साथ ही ट्वेंटी20 को श्रेय देते हुए कहा कि पांच दिवसीय मैच इसकी वजह से ही इन दिनों परिणाम देने वाले हो गये हैं.

तेंदुलकर को कल यहां पीढी के क्रिकेटर चुना गया था, उन्होंने पुरस्कार कार्यक्रम में ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, आईसीसी को इसका ध्यान रखना चाहिए और अगर वे चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट बना रहे तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित करने चाहिए. मैं अब भी मानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट सही हाथों में है, खिलाडी अविश्वसनीय क्रिकेट खेल रहे हैं.

उन्होंने कहा, अगर आप पूरी दुनिया में देखो तो ज्यादातर टेस्ट मैच में परिणाम मिल रहे हैं और बहुत कम ही टेस्ट मैच ऐसे होते हैं जो अब ड्रा हो रहे हैं और यह टी20 के शुरु होने से ही हुआ है. यह एक दूसरे के पूरक हो रहे हैं. तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट शुरु करने वाले खिलाडियों के लिये टी20 आदर्श प्रारुप है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर टेस्ट क्रिकेट थोपना नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा, अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लेग क्रिकेट खेलें तो इसके लिये टी20 आदर्श प्रारुप है. इसके बाद धीरे धीरे उन्हें वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट की ओर बढना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें