मोहाली : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला का मानना है कि आईपीएल अब उनके जैसे पारंपरिक बल्लेबाजों को भी रास आ रहा है और क्रिकेट के शास्त्रीय शाट्स के साथ भी टी20 प्रारुप में काफी रन बनाये जा सकते हैं.किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज अमला ने 60 गेंद में 104 रन बनाये जिसमें पांच छक्के और आठ चौके शामिल थे.
उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल के 10 साल और दुनिया भर में टी20 क्रिकेट को देखते हुए मैं जानता हूं कि ऐसा खिलाड़ी जो छक्के मारने के लिए मशहूर नहीं है , उसके रन बनाने पर ताज्जुब होता है. लेकिन अब कई साल से ऐसा हो रहा है. टी20 क्रिकेट में हमारे जैसे बल्लेबाज भी चल रहे हैं.”