31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारंपरिक बल्लेबाज भी टी20 फार्मेट में फिट हो सकते हैं: अमला

मोहाली : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला का मानना है कि आईपीएल अब उनके जैसे पारंपरिक बल्लेबाजों को भी रास आ रहा है और क्रिकेट के शास्त्रीय शाट्स के साथ भी टी20 प्रारुप में काफी रन बनाये जा सकते हैं.किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज अमला ने 60 गेंद में 104 रन बनाये […]

मोहाली : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला का मानना है कि आईपीएल अब उनके जैसे पारंपरिक बल्लेबाजों को भी रास आ रहा है और क्रिकेट के शास्त्रीय शाट्स के साथ भी टी20 प्रारुप में काफी रन बनाये जा सकते हैं.किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज अमला ने 60 गेंद में 104 रन बनाये जिसमें पांच छक्के और आठ चौके शामिल थे.

अमला ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट खेलने वाले हर बल्लेबाज को पता है कि गेंद को कैसे पीटना है. आपको कई बेहतर क्रिकेटर मिलेंगे जो टी20 में भी पारंपरिक दिखे बिना काफी सफल रहे हैं. उन्होंने अच्छे क्रिकेटिया शाट खेले और रन भी बनाये.”

उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल के 10 साल और दुनिया भर में टी20 क्रिकेट को देखते हुए मैं जानता हूं कि ऐसा खिलाड़ी जो छक्के मारने के लिए मशहूर नहीं है , उसके रन बनाने पर ताज्जुब होता है. लेकिन अब कई साल से ऐसा हो रहा है. टी20 क्रिकेट में हमारे जैसे बल्लेबाज भी चल रहे हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें