दुबई : भारत एक मई को वार्षिक अपडेट के बाद आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में दो पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया. भारत को छह अंक का नुकसान हुआ और उसके अब 118 अंक रह गये हैं. वह दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज क्रमश: इंग्लैंड और पाकिस्तान से तीन अंक पीछे है. इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों के 121 अंक हैं.
पाकिस्तान हालांकि दशमलव में गणना पर इंग्लैंड से पीछे है. इंग्लैंड को सात अंक का फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है लेकिन अब वह चोटी पर काबिज न्यूजीलैंड से अब भी चार अंक पीछे है. न्यूजीलैंड को दो अंक का नुकसान हुआ लेकिन उसके अब भी 125 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका दो पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गया है. उसे छह अंक का नुकसान हुआ.
आस्ट्रेलिया का उससे एक अंक कम है. उसने वेस्टइंडीज से स्थान बदला है. वेस्टइंडीज 2014 के विजेता और आठवीं रैंकिंग के श्रीलंका ( चार अंक के नुकसान से 95 अंक ) से 14 अंक आगे है. बांग्लादेश के चार अंक हासिल करने के बावजूद 78 अंक हैं और वह दसवें स्थान पर है जबकि जिम्बाब्वे 12वें स्थान पर है. आस्ट्रेलिया और अगली नौ सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीमें आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप 2020 के लिये क्वालीफाई करेंगी जो कि आस्ट्रेलिया में खेली जाएगी. छह टीमें क्वालीफायर के जरिये इसमें जगह बनाएंगी.