27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL रविवार को आमने-सामने होंगे दिल्ली और पंजाब

मोहाली : खराब फार्म से जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब कल आईपीएल के मैच में एक दूसरे से खेलेंगी तो दोनों की नजरें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत दर्ज करने पर होगी. आठ मैचों में महज तीन जीत के साथ पंजाब छठे स्थान पर है जबकि दिल्ली सात मैचों में […]

मोहाली : खराब फार्म से जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब कल आईपीएल के मैच में एक दूसरे से खेलेंगी तो दोनों की नजरें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत दर्ज करने पर होगी. आठ मैचों में महज तीन जीत के साथ पंजाब छठे स्थान पर है जबकि दिल्ली सात मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ सबसे नीचे है.

दिल्ली के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि कल हारने पर प्लेआफ में प्रवेश की उसकी सारी संभावनाएं लगभग खत्म हो जायेंगी. पंजाब की स्थिति थोड़ी बेहतर है लेकिन कल हारने पर उसके लिए भी प्लेआफ में क्वालीफाई करना मुश्किल होगा. पंजाब और दिल्ली दोनों को पिछले मैच में करारी हार झेलनी पड़ी. पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली को केकेआर ने हराया.

ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली पंजाब टीम को फार्म में चल रहे हाशिम अमला की कमी खली जो हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हैं. शॉन मार्श ने हालांकि कल अच्छा प्रदर्शन करके 84 रन बनाये. पंजाब को टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बनाये रखने के लिये कल हरफनमौला प्रदर्शन करना होगा. मेजबान प्रशंसकों को ग्लेन मैक्सवेल से उम्दा पारी की उम्मीद होगी जो कल खाता भी नहीं खोल सके. पंजाब के बल्लेबाजों को एक ईकाई के रुप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके अलावा ईशांत शर्मा को भी दिल्ली के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करनी होगी जो कल काफी महंगे साबित हुए.

पंजाब आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. सनराइजर्स के खिलाफ भी कल सिर्फ मार्श ही चल सके. दूसरी ओर दिल्ली को कल केकेआर ने हराया और एक और हार के मायने आईपीएल 10 में उसका अभियान खत्म होना है. दिल्ली ने केकेआर के खिलाफ छह विकेट पर सिर्फ 160 रन बनाये. संजू सैमसन ने 38 गेंद में 60 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद में 47 रन बनाये. दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गये. इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें