22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 विश्व कप में शतक जमाने वाले अकेले भारतीय हैं रैना

मुंबई : बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना टी20 विश्व कप में शतक बनाने वाले चार बल्लेबाजों में अकेले भारतीय हैं जो रविवार से बांग्लादेश में शुरु हो रहे पांचवें टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा है. टेस्ट और वनडे टीम से बाहर रैना ने वेस्टइंडीज में 2010 में हुए टी20 विश्व कप में […]

मुंबई : बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना टी20 विश्व कप में शतक बनाने वाले चार बल्लेबाजों में अकेले भारतीय हैं जो रविवार से बांग्लादेश में शुरु हो रहे पांचवें टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा है. टेस्ट और वनडे टीम से बाहर रैना ने वेस्टइंडीज में 2010 में हुए टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 101 रन बनाये थे.

उनके अलावा क्रिस गेल ( दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांनिसबर्ग में 2007 में 117 रन ), महेला जयवर्धने ( जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रोविडेंस में 2010 में 100 रन ) और ब्रेंडन मैकुलम ( बांग्लादेश के खिलाफ पाल्लेकेले में 2012 में 123 रन ) टी20 विश्व कप में शतक जमा चुके हैं.गेल और जयवर्धने ब्रिजटाउन में 2010 में शतक से चूक गए जब उन्होंने क्रमश: 98 और नाबाद 98 रन बनाये थे.

टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वालों में जयवर्धने ( 858 रन ) और गेल ( 664 ) सबसे आगे हैं. जयवर्धने के नाम सर्वाधिक चौकों ( 91 ) और गेल के नाम सर्वाधिक छक्कों ( 43 ) का भी रिकार्ड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें