नयी दिल्ली : धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से रौंदकर चार मैचों की श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत की इस धमाकेदार जीत का लाभ उसे ताजा टेस्ट रैंकिंग में हुई है. आईसीसी ने आज अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. जिसमें टीम इंडिया 122 अंकों के […]
नयी दिल्ली : धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से रौंदकर चार मैचों की श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत की इस धमाकेदार जीत का लाभ उसे ताजा टेस्ट रैंकिंग में हुई है. आईसीसी ने आज अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. जिसमें टीम इंडिया 122 अंकों के साथ अपनी बादशाहत कायम रखी है.
जबकि भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा और 108 अंकों के साथ दूसरे स्थान से लुढ़ककर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है.
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ और 109 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं इंग्लैंड की टीम 101 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर मौजूद है. जबकि भारत चौथे स्थान पर मौजूद है. टी-20 में भारत दूसरे स्थान पर है और नंबर वन न्यूजीलैंड की टीम है.