17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की होगी मोटी कमाई

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मोटी धनराशि मिलनी तय है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने केंद्रीय अनुबंध में पर्याप्त बढोतरी की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया के पुरुष खिलाडियों को अभी इस नये समझौते पर अभी अपनी सहमति नहीं जतायी है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर दी गयी रिपोर्ट के अनुसार […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मोटी धनराशि मिलनी तय है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने केंद्रीय अनुबंध में पर्याप्त बढोतरी की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया के पुरुष खिलाडियों को अभी इस नये समझौते पर अभी अपनी सहमति नहीं जतायी है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर दी गयी रिपोर्ट के अनुसार एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैच शुल्क, प्रदर्शन बोनस और बीबीएल अनुबंध से 14 लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डालर कमा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार ‘‘ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाडियों को भी इस करार से फायदा मिलना तय है.

अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाडियों के औसत वार्षिक रिटेनर में 2012 तक 816,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर बढोतरी होने की संभावना है. इस करार के पूरे होने पर बिग बैश लीग अनुबंध, मैच शुल्क और प्रदर्शन बोनस को मिलाकर यह आंकडा 14 लाख 50 हजार डालर तक पहुंचने की संभावना है. ” इसमें कहा गया है, ‘‘घरेलू स्तर पर खेलने वाले पुरुष खिलाडियों की वार्षिक आय में भी वृद्धि होगी और उनका औसत वेतन 235,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर तक पहुंच जाएगा जो वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिये 199,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर है.

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों को बहुत अधिक फायदा होगा. रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों को सीए और एसीए के बीच नये करार में शामिल किया जाएगा तथा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू महिला खिलाडियों के वार्षिक वेतन में 125 प्रतिशत की वृद्धि होना तय है. नये प्रस्ताव के अनुसार महिला खिलाडियों का औसत वेतन 79,000 डालर से 179,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर तक पहुंचना तय है. यह आंकडा 2021 तक 210,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर तक पहुंच सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें