रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेस्ट का चौथा दिन चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा के नाम रहा. कल दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और पुजारा ने जहां दोहरा शतक जमाया, वहीं साहा ने भी शातकीय पारी से सबका मन मोह लिया.
पुजारा ने 202 रनों की विशाल पारी खेली और साहा ने 117 रनों की पारी खेली. कल के खेल में पुजारा ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.पुजारा एक पारी में 500 से अधिक गेंद खेलनेवाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी पारी के अपने आदर्श राहुल द्रविड़ के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अप्रैल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 270 रन की पारी के दौरान 495 गेंद का सामना किया था.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक जड़ने वाले पुजारा अपनी इस पारी के दौरान पूरी तरह एकाग्र रहे और जोखिम भरे शॉट खेलने से बचे. ईरानी कप में इस साल शेष भारत की जीत के दौरान 316 रन की अटूट साझेदारी करनेवाले पुजारा और साहा ने थकान को हावी नहीं होने दिया.