रांची : जेएससीए स्टेडियम में अॉस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. पहले भारत ने टॉस हारा, उसके बाद अॉस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ के शतक आैर मैक्सवेल की शानदार पारी की बदाैलत चार विकेट पर 299 का स्काेर खड़ा कर लिया, लेकिन सबसे भारी झटका […]
रांची : जेएससीए स्टेडियम में अॉस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. पहले भारत ने टॉस हारा, उसके बाद अॉस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ के शतक आैर मैक्सवेल की शानदार पारी की बदाैलत चार विकेट पर 299 का स्काेर खड़ा कर लिया, लेकिन सबसे भारी झटका भारत काे मैच के 40वें आेवर की पहली गेंद पर लगा.
जडेजा द्वारा फेंकी गयी गेंद पर हैंड्सकांब ने चाैका लगाने का प्रयास किया. गेंद सीमारेखा की आेर तेज गति से गयी. जी-जान लगा कर खेलनेवाले काेहली ने सीमा पर डाइव लगा कर चाैका ताे बचा लिया, लेकिन कंधे के बल पर ऐसे गिरे कि उन्हें मैदान से दिन भर बाहर रहना पड़ा. देर शाम उनका एमआरआइ किया गया. डॉक्टर अंबुज ने कहा कि ग्रेड वन टियर विद एडिमा में चाेट है. उन्हें 20 दिन आराम की सलाह दी गयी है.
बीसीसीआइ ने कहा-मैच खेलेंगे कोहली
बीसीसीआइ ने देर शाम बयान जारी कर कहा कि कोहली की चोट को लेकर गंभीर चिंता की कोई बात नहीं है और वह रांची में टेस्ट मैच खेलना जारी रखेंगे. बोर्ड ने कहा : कोहली के खेल पर उनकी चोट का असर नहीं पड़ेगा. मैच के दौरान उनका इलाज जारी रखा जायेगा, ताकि चोट में तेजी से सुधार हो सके.
कैसे लगी चाेट
जडेजा की गेंद पर हैंड्सकांब ने चाैका लगाने का प्रयास किया. गेंद राेकने के दाैरान कंधे के बल पर गिर पड़े. फिजियो पैट्रिक मैदान में पहुंचे और कप्तान को बाहर ले आये.