31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब नशे में थे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हर्शल गिब्‍स, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को छूट रहे थे पसीने

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलियाई टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये 2006 के उस वनडे मैच को आपने शायद ही भुलाया होगा जिसमें लक्ष्‍य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉप स्‍कोर का वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया था और ऑस्‍ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. उस मैच में हर्शल गिब्‍स ने […]

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलियाई टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये 2006 के उस वनडे मैच को आपने शायद ही भुलाया होगा जिसमें लक्ष्‍य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉप स्‍कोर का वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया था और ऑस्‍ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. उस मैच में हर्शल गिब्‍स ने महज 111 गेंद पर 175 रन ठोक डाले थे.

उस मैच में जो हुआ उससे पूरा विश्व क्रिकेट हिल उठा था. दोनों टीमों की ओर से रनों की बौझार हो रही थी. लेकिन इसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बाजी मार ली थी. लेकिन उसी मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा खुद गिब्‍स ने किया है.

उन्‍होंने अपनी आत्‍मकथा में जिक्र किया है कि वो उस मैच से पहले वाले दिन काफी नशे में थे. नशा उनपर इतना चढ़ गया था कि उसका असर मैच के दिन भी रहा. नशे में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की जमकर धुलाई की और अपनी टीम को आश्‍चर्यजनक जीत दिलाई थी.
* क्‍या हुआ था उस मैच में
उस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 434 रन का लक्ष्‍य दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा था. ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने तूफानी शतकीय पारी खेली थी. उन्‍होंने 105 गेंद पर 13 चौकों और 9 छक्‍कों की मदद से 164 रन ठोक डाले थे.
जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लक्ष्‍य को 1 गेंद शेष रहते हुए ही पा लिया था और पीछा करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का वल्‍ड्र रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्‍तान ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्‍स ने तूफानी पारी खेली थी. स्मिथ ने 55 गेंद पर 13 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 90 रन की पारी खेली थी और गिब्‍स ने 111 गेंद पर 7 छक्‍कों और 21 चौकों की मदद से 175 रन ठोक डाले थे. गिब्‍स की इस तूफानी पारी के लिए उन्‍हें मैन ऑफ दी मैच से सम्‍मानित भी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें