रांची : रांची में होनेवाले पहले टेस्ट मैच में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 मार्च से होनेवाले इस टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होली के दिन रांची पहुंचीं. बेंगलुरु टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के […]
रांची : रांची में होनेवाले पहले टेस्ट मैच में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 मार्च से होनेवाले इस टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होली के दिन रांची पहुंचीं.
बेंगलुरु टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गये थे. इस कारण टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से रांची पहुंचें. दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटल रेडिशन ब्लू में की गयी है.
* दोनों टीमें आज करेंगी प्रैक्टिस
14 व 15 मार्च को दोनों टीमें जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. 14 मार्च को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ऑस्ट्रेलियाई टीम और दोपहर एक से शाम चार बजे तक भारतीय टीम अभ्यास करेगी. वहीं 15 मार्च को सुबह (नौ से 12 बजे) के सत्र में टीम इंडिया व दोपहर (एक से चार बजे) के सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रैक्टिस करेगी.
* जेएससीए सदस्यों को आज मिलेंगे पास
जेएससीए स्टेडियम में होनेवाले टेस्ट मैच के लिए जेएससीए के सदस्यों को आज पास दिये जायेंगे. जेएससीए ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वह 14 मार्च को दोपहर 12 से चार बजे तक साउथ पवेलियन से अपने पास ले सकते हैं. उधर टिकट बिक्री का दूसरा दिन भी फीका रहा. काउंटर पर काफी कम खरीदार दिखे. पहले दिन मैच के पहले व चौथे दिन के टिकटों की डिमांड ज्यादा रही. अब दो दिन बाद 14 और 15 को टिकटों की बिक्री की जायेगी.