पुणे : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज कीओफे का कहर कुछ यूं बरपा की टीम इंडिया धराशाई हो गयी और आस्ट्रेलिया ने यह मैच 333 रन से जीत लिया. आज आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में भारत पर 440 रन की बढ़त ली और उसे जीत के लिए 441 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आज लंच के बाद खेलते हुए पूरे दिन का मैच भी नहीं खेल पायी और आल आउट हो गयी. आस्ट्रेलिया की जीत में उसके फिरकी गेंदबाजकीओफे की प्रमुख भूमिका रही, उसने दोनों ही इनिंग में छह-छह विकेट लिये. जिसके कारण टीम इंडिया पहली इनिंग में मात्र 105 रन और दूसरी इनिंग में 107 रन ही बना पायी.
आज मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 441 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुएलंच तकभारतीय टीम के छह खिलाड़ी 99 रन के स्कोर पर आउट हुए. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बहुत ही खराब रही और उसके दोनों ओपनर मात्र 20 रन पर आउट हो गये. कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चल पाया और वे मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गये.
गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस ने इस बारे में पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि बीसीसीआई ने भारत की आसान जीत के लिए पिच तैयार करवाये हैं, लेकिन अगर वे टॉस हार जाते हैं, तो यह उनके लिए घातक हो जायेगा.
भारत की पहली पारी में भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजकीओफेने भारत की विराट सेना को ध्वस्त कर दिया था.आज आस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 143 रन से आगे खेलना शुरू किया. कल आस्ट्रेलिया ने भारत पर 298 रन की बढ़त बना ली थी. आज स्टीव ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने शानदार बैटिंग की है.