बेंगलुरू : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 के लिए नीलामी आज सुबह से शुरू हुई. सुबह के सत्र में सबसे ज्यादा बोली इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्ट्रोक्स के लिए लगी. उन्हें पुणे सुपरजाइंट्स ने 14 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है. सुबह के सत्र में सबसे अधिक जिन खिलाड़ियों के लिए बोली लगी है […]
बेंगलुरू : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 के लिए नीलामी आज सुबह से शुरू हुई. सुबह के सत्र में सबसे ज्यादा बोली इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्ट्रोक्स के लिए लगी. उन्हें पुणे सुपरजाइंट्स ने 14 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है. सुबह के सत्र में सबसे अधिक जिन खिलाड़ियों के लिए बोली लगी है उनमें अधिकतर खिलाड़ी विदेशी हैं.
पहले स्थान पर बेन स्ट्रोक्स हैं, जबकि दूसरे स्थान पर भी इंग्लैंड के ही खिलाड़ी ताइमल मिल्स हैं. उन्हें आरसीबी ने 12 करोड़ में खरीदा है.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टेरेंट बोल्ट को तीसरा स्थान मिला है, उन्हें केकेआर ने पांच करोड़ में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने पांच करोड़ में खरीदा.
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.5 करोड़ में खरीदा, जबकि क्रिस वोग्स को केकेआर ने चार करोड़ 20 लाख में खरीदा. अफगानिस्तान के राशिद खान अरमान को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ में खरीदा. अफगानिस्तान के खिलाड़ी पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं. नीलामी में बिकने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद बिन बनें. उसके बाद नाम है भारत के करण शर्मा का, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में खरीदा. वे आलराउंडर हैं.