मुंबई: बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इस्तीफा देने की सभी मांगों को भले ही सिरे से खारिज कर दिया हो लेकिन उनके विरोधियों ने उन्हें पद से हटाने के लिये आज मुहिम तेज कर दी.श्रीनिवासन पर उनके दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन के सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद से ही पद छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है.
सीएसके और मुंबई इंडियन्स के बीच कल होने वाले फाइनल को लेकर संदेह खत्म हो गया है. आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल कोलकाता में ही होगा.शुक्ला ने पत्रकारों से कहा कि हर विषय पर चर्चा हो रही है लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी.
दोनों गुटों की तरफ से लाबिंग तेज कर दी गयी है. श्रीनिवासन कोलकाता पहुंच गये हैं जहां पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कल के फाइनल से पहले बोर्ड के पदाधिकारियों के लिये डिनर का आयोजन किया है.श्रीनिवासन के समर्थकों और तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने संकट से घिरे बोर्ड अध्यक्ष का समर्थन करने के लिये कई राज्य इकाईयों को फोन करके लाबिंग शुरु कर दी है. दूसरी तरफ उनके विरोधी आईपीएल फाइनल के बाद उन्हें बाहर करने की योजना बना रहे हैं.
इससे पहले दिन में मुंबई में श्रीनिवासन ने साफ किया कि उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘कोई मुङो इस्तीफा देने के लिये बाध्य नहीं कर सकता है. कुछ लोग अब दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसका सवाल ही पैदा नहीं होता.’’