31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN : चौथे दिन का खेल खत्‍म, भारत जीत से 7 विकेट दूर, BAN 388, 103/3

India- 687/6d & 159/4d हैदराबाद : हैदराबाद टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्‍त हो चुका है. चौथे दिन के स्‍टंप तक बांग्‍लादेश की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिया है. हार से बचने के लिए अब भी बांग्‍लादेश को 356 रनों […]

India- 687/6d & 159/4d

हैदराबाद : हैदराबाद टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्‍त हो चुका है. चौथे दिन के स्‍टंप तक बांग्‍लादेश की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिया है. हार से बचने के लिए अब भी बांग्‍लादेश को 356 रनों की जरुरत है.भारत ने आज चाय तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 159 रन बनाये और अपनी पारी घोषित कर दी. पहली पारी में 299 रन की बढ़त लेने वाले भारत की कुल बढ़त 458 रन ही हो गई है.

दूसरी पारी में बांग्‍लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और पहला विकेट मात्र 11 रन पर गिर गया. पहला विकेट गिरने के बाद मोमिनुअल हक और सोम्‍य सरकार ने बांग्‍लादेश की पारी को संभाला. लेकिन सोम्‍य सरकार 42 रन बनाकर रविंद्र जडेजा के शिकार हुए. दूसरे विक‍ेट के लिए सरकार और हक के बीच 60 रन की साझेदारी बनी. सरकार और हक के बीच बनी साझेदारी से बांग्‍लादेश को थोड़ी राहत मिली होगी, लेकिन अब भी मेहमान टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है. अश्विन ने हक को 24 रन पर आउट कर बांग्‍लादेश को तीसरा झटका दिया. दूसरी पारी में बांग्‍लादेश को मात्र 11 रन पर पहला झटका तमिम इकबाल के रूप में लगा. इकबाल ने मात्र 3 रन बनाये और उन्‍हें आर अश्विन ने अपना शिकार बनाया.

दूसरी पारी में भारत ओर से चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 54 जबकि कप्तान विराट कोहली ने 38 रन बनाये. अजिंक्य रहाणे ने 28 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से तास्किन अहमद और साकिब अल हसन ने दो-दो विकेट चटकाये.

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेहमान टीम ने पहला विकेट खो दिया है. भारत को पहली सफलता आर अश्‍विन ने दिलायी. उन्होंने तामिम इकबाल को कोहली के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने एक विकेट खोकर 19 रन बना लिये हैं. फिलहाल क्रिज पर सौम्या सरकार और मोमिनुल हक खेल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें