नयी दिल्ली : पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने चेन्नई सुपरकिंग्स का करार तुरंत रद्द करके नये सिरे से नीलामी करने की अपील की.
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम स्पॉट फिक्सिंग मामले में आने के बाद यह मांग की है. मोदी ने कहा, यदि आईपीएल टीम का मालिक सट्टेबाजी में लिप्त हो तो करार में साफ कहा गया है कि टीम का अनुबंध रद्द किया जा सकता है और ऐसा तुरंत किया जाना चाहिए. उन्होंने टाइम्स नाउ से कहा, वह ( चेन्नई सुपरकिंग्स ) अस्तित्व में नहीं रहनी चाहिए.
उसका करार रद्द किया जाना चाहिए और फ्रेंचाइजी के लिए नयी नीलामी की जानी चाहिए. मोदी ने श्रीनिवासन के हितों के टकराव पर सवाल उठाये और कहा कि सीएसके की मालिक इंडिया सीमेंट कुछ भी कहें मयप्पन ही टीम के मालिक हैं.
उन्होंने कहा, जब मैं आईपीएल अध्यक्ष था तो पास तभी जारी किये जाते थे जबकि टीम मालिक नाम और सभी दस्तावेज देते थे. ललित मोदी के वकील ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के पुलिस जांच के घेरे में आने के कारण उन्हें बोर्ड प्रमुख पद से निलंबित कर दिया जाना चाहिए.
मोदी के वकील महमूद अब्दी ने बयान में कहा कि श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अनुशासन पैनल का भी सामना करना चाहिए. अब्दी ने कहा, बीसीसीआई के लिए यह साबित करने की घड़ी है कि उसके कायदे कानून हैं और उसने जो नियम और कानून ललित मोदी के मामले में लागू किये वह श्रीनिवासन पर भी लागू होते हैं. मोदी को केवल आरोपों के आधार पर निलंबित कर दिया गया था और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये गये.
उन्होंने कहा, बोर्ड को संज्ञान लेते हुए अपने प्रमुख एन श्रीनिवासन के खिलाफ आरोप लगने के कारण उन्हें निलंबित करके मामले को पूरी जांच के लिये अनुशासन समिति के पास भेज देना चाहिए.