हैदराबाद :उमेश यादव और इशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर बांग्लादेश टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिये हैं. छह विकेट जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद परेशानी में फंसी बांग्लादेशी टीम को मुशफिकुर रहीम और मेहंदी हसन ने उबारा और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया.
तीसरे दिन की खेल समाप्ति पर रहीम 81 और हसन 51 रन बनाकर मैदान पर जमे हुए हैं. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी बन चुकी है. बांग्लादेश पर अब भी फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. भारत की पहली पारी के जवाब में अब भी मेहमान टीम 365 रन से पिछड़ रही है.
भारत ने पहली पारी छह विकेट पर 687 रन बनाकर घोषित की. तीसरे दिन का पहला सत्र उमेश (33 रन पर दो विकेट) के नाम रहा जिन्होंने लगातार अच्छी गति से गेंदबाजी की. सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (25) हालांकि उमेश की तूफानी गेंदबाजी के सामने सहज दिख रहे थे लेकिन वह मोमीनुल हक (12) के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गये. तमीम गैरजरुरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए और अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ पाये.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों छोर से तेज गेंदाबजी और स्पिन मिश्रित आक्रमण लगाया जिसके सामने महमूदुल्लाह रियाद (28) और मोमीनुल हमेशा असहज दिखे.
उमेश ने सुबह पवेलियन छोर से तीन ओवर गेंदबाजी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली जिसके बाद कप्तान ने उन्हें दूसरे छोर से गेंदबाजी सौंपी और उन्होंने छह ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की.
उमेश ने आउटस्विंग से मोमीनुल और महमूदुल्लाह को लगातार परेशान किया. उनकी एक इनस्विंगर महमूदुल्लाह के पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने नाटआउट करार दिया. भारत ने डीआरएस लिया लेकिन लेग स्टंप पर गेंद टकराने के बावजूद अंपायर का फैसला कायम रहा.
उमेश निराश नहीं हुए और उन्होंने बायें हाथ के बल्लेबाज मोमीनुल को पगबाधा कर दिया. महमूदुल्लाह और साकिब ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोडे लेकिन इस दौरान दोनों ही सहज नहीं थे. कोहली ने उमेश और रविंद्र जडेजा के आराम देते हुए इशांत (38 रन पर एक विकेट) और अश्विन को गेंदबाजी सौंपी.
इशांत ने कप्तान को निराश नहीं करते हुए महमूदुल्लाह को पगबाधा किया. बल्लेबाज ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा. भारत ने हालांकि अपना दूसरा डीआरएस भी गंवाया जब अश्विन ने साकिब के खिलाफ पगबाधा का रैफरल लिया लेकिन बल्लेबाज आउट नहीं था.