28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें, एलिस्टेयर कुक के बारे में कुछ खास बातें

लंदन : इंगलैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) ने सोमवार को कहा कि एलिस्टेयर कुक ने इंगलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. कुक ने रिकॉर्ड 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की भूमिका अदा की. टेस्ट मैचों में 11,057 रन से इंगलैंड के शीर्ष स्कोरर कुक अगस्त 2012 में कप्तान बने थे. […]

लंदन : इंगलैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) ने सोमवार को कहा कि एलिस्टेयर कुक ने इंगलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. कुक ने रिकॉर्ड 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की भूमिका अदा की. टेस्ट मैचों में 11,057 रन से इंगलैंड के शीर्ष स्कोरर कुक अगस्त 2012 में कप्तान बने थे. उन्होंने 2013 और 2015 में घरेलू सरजमीं पर देश को एशेज ट्रॉफी दिलायी थी.

इसके अलावा उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका में भी टीम को सीरीज में जीत दिलायी. बत्तीस वर्षीय कुक ने बयान में कहा कि इंगलैंड का कप्तान होना और पिछले पांच वर्षों में टेस्ट टीम की अगुआई करना बहुत बड़ा सम्मान रहा. उन्होंने कहा कि कप्तानी छोड़ना काफी कड़ फैसला रहा है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह मेरे लिये और टीम के लिए उचित समय पर लिया गया सही फैसला है.

59 टेस्ट मैचों में की है कप्तानी

कुक ने 59 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभानेवाले कप्तान हैं. उन्होंने पिछले कप्तानों की तुलना में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़े हैं. कुक ने 24 मैचों में जीत दिलायी व 22 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

कुक ने 2010 और 2014 के बीच रिकॉर्ड 69 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंगलैंड की अगुआई की थी.

कुक को 2012 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया था और 2013 में वह आइसीसी विश्व टेस्ट कप्तान रहे थे.

2013 व 2015 में घरेलू सरजमीं पर देश को एशेज ट्रॉफी दिलायी. भारत और दक्षिण अफ्रीका में भी टीम को सीरीज में जीत दिलायी.

कुक ने अपना इस्तीफा इंगलैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स को रविवार को सौंप दिया, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें