चेन्नई : टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने तमिलनाडु के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी की, लेकिन कुछ ही देर बाद उसपर अपनी सफाई भी दे दी. अश्विन ने पहले ट्वीट किया कि जल्द ही युवाओं के लिए राज्य में 234 नौकरियां निकलने वाली हैं.
अश्विन का यह ट्वीट वैसे समय में आया जब तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रहा था. कल ही जयललिता की बेहद करीबी शशिकला को पन्नीरसेल्वम की जगह पर राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया. तमिलनाडु विधानसभा में 234 सीटें हैं. वैसे में अश्विन का 234 नौकरियों वाला ट्वीट इससे मेल कर गया.
To all the youngsters in TN, 234 job opportunities to open up shortly.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 6, 2017
Guys please cool it down, it is a job creation drive.Nothing to do with Politics.#howmuchtwisting 😂
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 6, 2017